उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बड़े चेहरे बीजेपी में होंगे शामिल? जानिए दुष्यंत गौतम का जवाब - हल्द्वानी ताजा खबर

उत्तराखंड में दायित्व बंटवारे की सूची लगभग फाइनल हो गई है. सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी. यह बात बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कही. दरअसल, उत्तराखंड में लंबे से समय से दायित्व बंटवारे का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में दुष्यंत गौतम ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. जल्द ही दायित्व का बंटवारा हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट वीडियो और कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सवालों पर भी अपनी बात रखी.

Dushyant Gautam reached Haldwani
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार

By

Published : May 8, 2023, 6:23 PM IST

दुष्यंत गौतम ने दिए सारे सवालों के जवाब

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दुष्यंत गौतम ने बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान संगठन महामंत्री अजय कुमार समेत तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान राज्य में खाली पड़े 3 कैबिनेट मंत्रियों के पद व दायित्व बंटवारे को लेकर भी दुष्यंत गौतम ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि जल्द कैबिनेट मंत्रियों के पदों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से बात की जाएगी. जहां तक राज्य के दायित्वधारियों का सवाल है, तो दायित्व बंटवारे की सूची लगभग फाइनल हो गई है. केंद्रीय आलाकमान से हरी झंडी मिलते ही जल्द ही उसे जारी कर दिया जाएगा.

लोकसभा चुनाव से पहले क्या कांग्रेस के कुछ बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं? इस सवाल के जवाब में दुष्यंत गौतम ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रहित में काम कर रही है और उनके काम करने की शैली को सभी ने स्वीकार किया है. राजनीति में लोग यही चाहते हैं कि जहां राजनीति अनुकूल होती हैं वहां हर कोई अपने आप को बढ़ाना चाहता है.
ये भी पढ़ेंःचुनावी रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां, बूथ स्तर पर बीजेपी-कांग्रेस का फोकस

प्रेमचंद्र अग्रवाल मारपीट वीडियो पर कही ये बातःवहीं, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के मारपीट वीडियो के वायरल होने पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी, संगठन और सरकार इस मामले पर पूरी तरह से गंभीर है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा. जिसका भी दोष होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

इस दौरान दुष्यंत गौतम ने कहा कि आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बीजेपी के बूथ स्थल से लेकर पार्टी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां दे दी गई हैं. सभी लोग चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details