उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी के 60 पार दावे पर BJP नेता को संदेह, बोले- 35 सीटों पर जीत रहे हैं प्रत्याशी

राजनीतिक दलों के साथ प्रदेश की जनता को भी 10 मार्च का इंतजार है. 10 मार्च को उत्तराखंड चुनाव 2022 का परिणाम आएगा. कांग्रेस जहां 45 सीटें जीतने का दावा कर रही है तो वहीं बीजेपी के एक बड़े नेता अपनी पार्टी को 35 सीटें दी दे रही है, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 60 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं.

Suresh Bhatt Claimed
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट

By

Published : Feb 24, 2022, 5:29 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस चुनाव संचालन समीति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जहां 45 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 60 सीटें जीतने का दम भर रहे हैं. हालांकि, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को मुख्यमंत्री धामी के दावे पर भरोसा नहीं है. तभी तो वो कह रहे हैं कि मतदान के पहले 60 पार की बात सही थी, लेकिन मतदान के बाद लग रहा है कि बीजेपी 35 सीटें जीत कर आ रही है.

बीजेपी ने इस बार चुनावी मैदान में 60 पार के नारे के साथ उतरी थी. मतदान के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसको लेकर आश्वत नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी हर जगह ये ही दावा कर रहे हैं कि बीजेपी इस बार 60 के पार सीटें जीतकर सत्ता में वापसी कर रही है, लेकिन बीजेपी नेताओं के बयानों से ऐसा नहीं लग रहा है. क्योंकि, बीजेपी के प्रत्याशी जिस तरह के चुनाव में भितरघात की बात कह रहे हैं, उसको बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के एक बयान ने और बल दे दिया है.

CM धामी के 60 पार दावे को BJP नेता ने नकारा.

पढ़ें-CM धामी बोले- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को जल्द लाएंगे वापस, विदेश मंत्रालय से हो रही बात

हल्द्वानी में जब बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट से सवाल किया गया तो पार्टी इस बार कितनी सीटें जीतकर आ रही है तो उन्होंने कहा कि बीजेपी 35 के ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बना रही है. वहीं, मुख्यमंत्री के 60 पार के दावे पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले 60 पार ठीक है, लेकिन अभी 35 से ज्यादा सीटें ही बीजेपी की आ रही है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट खुद मान रहे हैं कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में न तो किसी के खिलाफ लहर थी और न ही किसी के पक्ष में.

वहीं, कांग्रेस पोस्टबैलेट से छेड़छाड़ को जो मुद्दा उठा रही है, उसे उन्होंने कांग्रेस फोबिया बताया है. सुरेश भट्ट ने कहा कि कांग्रेस पहले कह रही थी वो सरकार बना रहे हैं, फिर उन्होंने ईटीवी में गड़बड़ी का मुद्दा उठा दिया. अब वो पोस्टबैलेट को लेकर इस तरह की बातें कर रहे हैं. कांग्रेस इस तरह की बाते इसीलिए कर रही है, क्योंकि उन्हें अपने पर भरोसा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details