हल्द्वानी:उत्तराखंड में मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस चुनाव संचालन समीति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जहां 45 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 60 सीटें जीतने का दम भर रहे हैं. हालांकि, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को मुख्यमंत्री धामी के दावे पर भरोसा नहीं है. तभी तो वो कह रहे हैं कि मतदान के पहले 60 पार की बात सही थी, लेकिन मतदान के बाद लग रहा है कि बीजेपी 35 सीटें जीत कर आ रही है.
बीजेपी ने इस बार चुनावी मैदान में 60 पार के नारे के साथ उतरी थी. मतदान के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसको लेकर आश्वत नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी हर जगह ये ही दावा कर रहे हैं कि बीजेपी इस बार 60 के पार सीटें जीतकर सत्ता में वापसी कर रही है, लेकिन बीजेपी नेताओं के बयानों से ऐसा नहीं लग रहा है. क्योंकि, बीजेपी के प्रत्याशी जिस तरह के चुनाव में भितरघात की बात कह रहे हैं, उसको बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के एक बयान ने और बल दे दिया है.