कालाढूंगी:भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट इन दिनों कालाढूंगी विधानसभा के सभी मंडलों का दौरा कर रहे हैं. उनकी ओर से प्रत्येक बूथ को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है. भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट कालाढूंगी विधानसभा के प्रत्येक बूथ कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे रहे हैं.
कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कालांढूगी मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर भाजपा की बैठक आयोजित की गई. इसी के तहत कालाढूंगी बंदोबस्ती में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने शक्ति केंद्रों में बैठक की. इस दौरान वक्ताओं ने सभी बूथ के प्रभारियों व बूथ कमेटियों को संबोधित करते हुए पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की व शक्ति केंद्र और बूथ प्रभारियों की जिम्मेदारी के बारे में बताया.