उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी दौरे पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक - suresh bhatt bjp news

भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट इन दिनों कालाढूंगी विधानसभा के सभी मंडलों का दौरा कर रहे हैं. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कालांढूगी मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर भाजपा की बैठक आयोजित की गई.

suresh bhatt bjp news
भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट.

By

Published : Jan 10, 2021, 1:19 PM IST

कालाढूंगी:भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट इन दिनों कालाढूंगी विधानसभा के सभी मंडलों का दौरा कर रहे हैं. उनकी ओर से प्रत्येक बूथ को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है. भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट कालाढूंगी विधानसभा के प्रत्येक बूथ कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे रहे हैं.

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कालांढूगी मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर भाजपा की बैठक आयोजित की गई. इसी के तहत कालाढूंगी बंदोबस्ती में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने शक्ति केंद्रों में बैठक की. इस दौरान वक्ताओं ने सभी बूथ के प्रभारियों व बूथ कमेटियों को संबोधित करते हुए पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की व शक्ति केंद्र और बूथ प्रभारियों की जिम्मेदारी के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर: रोड की मांग को लेकर मुखर हुए ग्रामीण, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. सुरेश भट्ट ने दावा किया कि उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details