हल्द्वानीः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस मामले में कार्रवाई करने की मांग भी कर रही है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सतपाल महाराज के बचाव में सफाई दी है. बंशीधर भगत का कहना है कि किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि उसे कोरोना है.
बंशीधर भगत ने कहा कि सतपाल महाराज से मिलने कोई भी पहुंचा हो, लेकिन इसमें उनकी क्या गलती है. गलती तो तब मानी जाती है जब किसी को कोरोना के संक्रमण की जानकारी हो और उसके बाद वो लोगों से मिले. ऐसे में तब कार्रवाई का प्रावधान है.