उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी देश कर रहा प्रगति- बंशीधर भगत

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर बीजपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कुमाऊं मंडल के बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. भगत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी देश प्रगति कर रहा है.

Haldwani Latest News
हल्द्वानी बीजेपी कार्यालय

By

Published : Jun 3, 2020, 6:26 PM IST

हल्द्वानी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी देश प्रगति की ओर जा रहा है. उत्तराखंड में भी 18 बड़े प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की देन हैं. इनमें ऑल वेदर रोड, चारधाम यात्रा रेल लाइन सहित 37 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पंचेश्वर बांध की मंजूरी शामिल है. इसके अलावा टिहरी पर्यटन विकास और देहरादून स्मार्ट सिटी के लिए भी केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को भारी-भरकम बजट उपलब्ध कराया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

बंशीधर भगत ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की 1 वर्ष की उपलब्धि को जनता के बीच पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसमें भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता 10 लाख परिवारों तक पहुंचेंगे. केंद्र सरकार की उपलब्धियों का फोल्डर दिया जाएगा. यह संपर्क अभियान 11 जून से 17 जून तक चलेगा, जिसमें 2-2 कार्यकर्ता 25-25 घरों का चयन करेंगे.

पढ़ें- देहरादून: कोविड-19 टेस्टिंग लैब का हुआ शुभारम्भ, IIP में खुली नई लैब

बीजेपी ने यह भी लक्ष्य रखा

  • प्रदेश में 5-5 हजार लोगों की दो वर्चुअल रैलिया की जाएंगी.
  • पहली रैली 9 जून को गढ़वाल संभाग में और 10 जून को कुमाऊं संभाग में संपन्न होगी.
  • 70 विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संपर्क किया जाएगा.
  • भाजपा के प्रत्येक मोर्चा द्वारा 30 वर्चुअल मीटिंग 25 से 30 जून के बीच संपन्न होगी.
  • आत्मनिर्भर भारत पैकेज के लिए उत्तराखंड में 13 जून से 30 जून तक विभिन्न समूह में आत्मनिर्भरता पैकेज के विषय में चर्चा की जाएगी.
  • 3 जून से 7 जून तक प्रदेश के विभिन्न जिला केंद्रों पर 12 प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.
  • बीजेपी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश में 11,235 व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
  • अभी तक 5,520 व्हाट्सएप ग्रुप बना लिये गए हैं.
  • बीजेपी ने 5 लाख फेस मास्क और 5 लाख सैनिटाइजर लोगों को बांटने का लक्ष्य रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details