हल्द्वानी:महाजनसंपर्क अभियान के तहत हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के सभागार में भाजपा द्वारा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं से घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया गया. भाजपा मोदी सरकार के 9 साल को 'उत्कृष्टता के 9 साल' कार्यक्रम के तहत मना रही है. कार्यक्रम के तहत भाजपा के पदाधिकारी लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में दी गई योजनाओं का बखान कर रहे हैं.
हल्द्वानी में भाजपा ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का किया आयोजन, लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश - हल्द्वानी में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा जगह-जगह कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन करके लोगों तक मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों का गुणगान कर रही है. हल्द्वानी में इसी के तहत भाजपा ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया.
![हल्द्वानी में भाजपा ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का किया आयोजन, लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18734619-thumbnail-16x9-sam.jpg)
भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट ने कहा कि संयुक्त मोर्चे के इस सम्मेलन में सभी मोर्चों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह महाजनसंपर्क अभियान में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं. जिससे कि आगामी 2024 में देश में सेवा, सुशासन और पारदर्शी सरकार के मद्देनजर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जा सके.
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करें. साथ ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को और मजबूत करें. इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ स्तर पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम करें. इस दौरान कार्यक्रम में विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को आम जनता के बीच में गलत रूप से प्रचार प्रसार कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के विकास की नई गाथा लिखेगी केंद्र के 9 रत्नों की सौगात- सीएम धामी