उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'पंज प्यारे' बयान पर राजकुमार ठुकराल ने कांग्रेस को घेरा, कहा- खाली दिमाग शैतान का - Rajkumar Thukral reactions on harish rawat reactions

बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के 'पंज प्यारे' वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को खाली दिमाग शैतान का घर कहकर संबोधित किया है.

Rajkumar Thukral reactions on Panch Pyare
राजकुमार ठुकराल ने कांग्रेस को घेरा

By

Published : Sep 3, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 8:33 PM IST

रामनगर:बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकाराल ने हरीश रावत के 'पंज प्यारे' वाले बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का खाली दिमाग शैतान का हो गया है. भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से पंजाब कांग्रेस में फूट पड़ गई है. उनका ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है. इसलिए इनके मुंह से उल्टे सीधे बयान निकल रहे हैं. पंज प्यारे से नेताओं की तुलना करना अपमान है.

विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नेताओं की पंज प्यारे से तुलना करना अपमानजनक है. एक नेता को अपनी मर्यादा अनुसार बयान देना चाहिए. हम गुरु ग्रंथ साहिब को अपना ईश्वर मानते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भगवान गणेश की फोटो में लगाकर पूरे अस्त्र-शस्त्र के साथ सजा दिया. कांग्रेस को यही नहीं पता कि यह देवताओं का अपमान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:'पंज प्यारे' वाले बयान पर हरीश रावत का विरोध, हरदा ने नानकमत्ता गुरुद्वारे में लगाया झाड़ू

विधायक राजकुमार ने आप (आम आदमी पार्टी) पर हमला करते हुए कहा कि जिनका प्रदेश और केंद्र में कोई अस्तित्व नहीं है, वो फोटो लगाकर मुख्यमंत्री धामी से अपनी तुलना कर रहे हैं. धामी आसमान को छूने वाले मुख्यमंत्री है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक निधि से 2 अक्टूबर 2021 को गांधी पार्क के अंदर उत्तराखंड का सबसे ऊंचा झंडा 181 फुट का झंडा स्थापित करूंगा. 2 अक्टूबर को भारी जन सैलाब के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों इसका विधिवत लोकार्पण करेंगे.

बता दें कि एक निजी कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल रामनगर पहुंचे. जहां उन्होंने जीवनधारा सोसाइटी द्वारा निर्धन और असहाय लोगों के लिए मुख्य बाजार ज्वाला लाइन में दवा संग्रह बॉक्स लगाया. यह बॉक्स उन लोगों के लिए लगाया गया है, जो चिकित्सीय परीक्षण और दवा नहीं खरीद सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इको फ्रेंडली गणेश का भी विमोचन किया. उन्होंने कहा कि मिट्टी के गणेश भगवान को घर में ही विसर्जित करें. मूर्ति पर जल चढ़ाएं, जिससे फूल और तुलसी के पौधे स्वत: ही उगेंगे.

Last Updated : Sep 3, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details