कालाढूंगी: होली पर स्थानीय लोग जगह-जगह होली गायन कर रहे हैं. साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकानाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में कालाढूंगी से स्थानीय विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित सभी लोग होली के रंग में डूबे नजर आए.
जानकारी के मुताबिक, विधायक बंशीधर भगत के घर पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम करीब तीन घंटे तक चला. इस कार्यक्रम में कई क्षेत्रों के नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. जिसमें भाजपा सहित कई दलों के नेता व कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि होली प्रेम व आपसी भाईचारे का त्योहार है. जिसमें सभी बुराइयों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक यही त्योहार है, जिसमें सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगाते हैं. इस दौरान विधायक ने सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं.