हल्द्वानी : बीते दिनों फीस माफी को लेकर 45 दिनों तक चले आंदोलन साथ ही आंदोलन के दौरान हुए बवाल को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजर नईम नवाब ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष षड्यंत्र के तहत फीस माफी के आंदोलन को बढ़ावा देने का काम किया गया है. अजहर नईम ने कहा है कि इंदिरा हृदयेश फीस माफी के नाम पर गंदी राजनीति कर रही हैं.
अजर नईम नवाब ने कहा कि जब ट्यूशन फीस लिए जाने को लेकर हाईकोर्ट ने भी फैसला दिया है. उसके बावजूद क्षेत्रीय पार्षदों और जनता को भड़का कर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश हल्द्वानी का माहौल खराब करना चाह रही हैं. उनका आरोप है कि इंदिरा हृदयेश गंदी राजनीति कर अपने बेटे को विधायक और मेयर बनाना चाह रही हैं.