हल्द्वानी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में इस बार किस पार्टी की सरकार बन रही है कुछ कहा नहीं जा सकता. राजनीतिक विश्लेषक भी परेशान हैं कि इस बार जनता के मूड का पता नहीं चल रहा है. राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को भी अच्छी तरह पता है कि इस बार बीजेपी को नुकसान होने वाला है, इसलिए बीजेपी संगठन भी चिंतित नजर आ रहा है.
हल्द्वानी में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक कर फीडबैक ले रहे हैं. इस दौरान सुरेश भट्ट ने ये जानने की कोशिश की है कि चुनाव से पहले जिन लोगों ने बीजेपी को ज्वाइन किया है, वह लोग पार्टी को कैसे मजबूत कर रहे हैं.