उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मतगणना से पहले ही बीजेपी पदाधिकारी ले रहे फीडबैक, ये है माजरा - uttarakhand assembly election 2022

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले ही राजनीतिक पार्टियों को हार का डर सता रहा है. इसीलिए हल्द्वानी में बीजेपी संगठन के नेताओं ने बैठक बुलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Feb 17, 2022, 2:18 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में इस बार किस पार्टी की सरकार बन रही है कुछ कहा नहीं जा सकता. राजनीतिक विश्लेषक भी परेशान हैं कि इस बार जनता के मूड का पता नहीं चल रहा है. राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को भी अच्छी तरह पता है कि इस बार बीजेपी को नुकसान होने वाला है, इसलिए बीजेपी संगठन भी चिंतित नजर आ रहा है.

हल्द्वानी में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक कर फीडबैक ले रहे हैं. इस दौरान सुरेश भट्ट ने ये जानने की कोशिश की है कि चुनाव से पहले जिन लोगों ने बीजेपी को ज्वाइन किया है, वह लोग पार्टी को कैसे मजबूत कर रहे हैं.

मतगणना से पहले ही बीजेपी पदाधिकारी ले रहे फीडबैक.

पढ़ें- हरीश रावत देख रहे थे CM बनने का सपना, तभी प्रीतम सिंह ने जगा दिया !

हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी को कोई नुकसान नहीं है. उत्तराखंड में वरिष्ठ कार्यकर्ता और संगठन महामंत्री का दावा है कि हम उत्तराखंड में फिर से काबिज होने जा रहे हैं. बीजेपी की सरकार फिर से आ रही क्योंकि हमारे कार्यकर्ता और उत्तराखंड की जनता ने अपना दोबारा से भी भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. बीजेपी उत्तराखंड के अंदर अपनी सरकार बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details