उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महबूबा मुफ्ती पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग को लेकर तहरीर

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल जोशी मुनि ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. उन्होंने महबूबा पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया है.

हल्द्वानी
महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

By

Published : Oct 31, 2020, 5:19 PM IST

हल्द्वानी: हिंदूवादी नेता और भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल जोशी मुनि ने कोतवाली में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया है.

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ तहरीर.

कमल मुनि का कहना है कि महबूबा मुफ्ती द्वारा हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा न उठा कर जम्मू कश्मीर का निजी ध्वज उठाने की बात कही गई थी. ये देश की अखंडता एकता और संविधान के विपरीत है. लिहाजा, राष्ट्रध्वज के अपमान करने को लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार पहुंचे बंसल का हरदा पर निशाना, बोले- स्टिंग करने वाले हरीश रावत के दोस्त

मामले में कमल मुनि ने कोतवाली में तहरीर देकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. वहीं इस मामले पर पुलिस ने मीडिया को आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details