उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कालाढूंगी विधानसभा में किया जनसंपर्क - Public relations campaign in Kaladhungi assembly

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बीते रोज कालाढूंगी विधानसभा में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने का काम किया.

upcoming assembly elections 2022
बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट

By

Published : Nov 30, 2021, 2:39 PM IST

रामनगर/कालाढूंगी:उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनेता अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट भी कालाढूंगी विधानसभा के दौरे पर हैं, जहां वे लोगों को भाजपा की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि साल 2022 में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

इस दौरान सुरेश भट्ट ने बूथ के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और आगामी चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए. साथ ही बीजेपी के घर-घर भाजपा अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

पढ़ें- आखिर क्यों देवस्थानम बोर्ड का तीर्थ पुरोहित कर रहे थे विरोध, जानें पूरी कहानी

बता दें, साल 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी है. भाजपा द्वारा प्रत्येक स्तर पर कार्यक्रम शुरू किए जा चुके हैं. सभी विधानसभाओं में प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न किये जा रहे है. आगामी 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में विशाल रैली होने जा रही है. बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग स्थानों पर जाकर बैठक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details