रामनगर/कालाढूंगी:उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनेता अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट भी कालाढूंगी विधानसभा के दौरे पर हैं, जहां वे लोगों को भाजपा की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि साल 2022 में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
इस दौरान सुरेश भट्ट ने बूथ के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और आगामी चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए. साथ ही बीजेपी के घर-घर भाजपा अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा.