उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल के आमपड़ाव में खाई में गिरी कार, भाजपा नेता की मौत - BJP leader dies in road accident

BJP leader Sachin Joshi Death नैनीताल में आमपड़ाव के पास एक कार खाई में गिर गई. जिसमें भाजपा नेता सचिन जोशी की मौत हो गई. सचिन जोशी हल्दूचौड़ भाजपा के महामंत्री थे.

Etv Bharat
कार हादसे में भाजपा नेता की मौत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2023, 2:31 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जाता मामला नैनीताल जिले से सामने आया है. यहां नैनीताल-हल्द्वानी रोड आमपड़ाव के पास कार खाई में गिरने से लालकुआं निवासी भाजपा नेता की दर्दनाक मौत हुई है. भाजपा नेता की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हल्दूचौड़ भाजपा के महामंत्री पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी सचिन जोशी का कार देर रात ज्यूलीकोट स्थित आम पड़ाव के पास खाई में गिर गई. जिससे उनकी मौत हुई है.

पढे़ं-Watch video: रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास युवक के सामने से निकला बाघ, रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो देखिए

बता दें 40 वर्षीय सचिन जोशी अपने पीछे बूढ़े मां-बाप छोटी-छोटी दो बेटियों जिसमें 6 साल की बड़ी बेटी तथा 4 साल की छोटी बेटी और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ चल बसे. उनकी मौत से परिवार व रिश्तेदारों मैं कोहराम मचा है. भाजपा नेता की मौत के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला,सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया.

पढे़ं-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी, आज होगी ड्राई रन रिहर्सल, सीएम धामी ने निवेश पर दिया जोर

बताया जा रहा है कि सचिन जोशी देर रात नैनीताल से अपने घर को आ रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार खाई में गिर गई. पुलिस के मुताबिक सुबह ग्रामीणों ने कार गिरे होने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद शव रो पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details