उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': तीन किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे बीजेपी नेता, जरुरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को राहत सामाग्री बांटी.

रामनगर में खाद्य सामाग्री वितरित
रामनगर में खाद्य सामाग्री वितरित

By

Published : Apr 7, 2020, 12:56 PM IST

रामनगर: कोरोना वायरस से जंग सरकार के साथ-साथ पूरे देश के लोग लड़ रहे है. ऐसे में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता लोगों की सहायता करने के लिए 3 किलोमीटर पैदल चले गए. जिसके बाद उनके द्वारा दुरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जरुरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की.

बांटी खाद्य सामग्री.

बता दें कि, रामनगर में भाजपा की पूर्व जिला महामंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्र रामपुर टोंगिया ग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने जरुरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की. वहीं, रामनगर से लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर टोंगिया गांव है. जहां आज तक रोड नहीं बनी है. लॉकडाउन के चलते काफी मजदूर को घर आने पर अलग-अलग संस्थाओं द्वारा मदद कर जा रही है. लेकिन, इस दूरस्थ एरिया में बहुत ही कम लोग मदद को आते हैं.

पढ़ें-लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त हुई पुलिस, 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 57 का चालान

वहीं,पूर्व जिला महामंत्री राकेश नैनवाल के इस पहल पर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई. इस दौरान गरीब परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details