हल्द्वानी: देशभर में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का पालन न करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ऐसा ही कुछ हल्द्वानी में भी देखने को मिला. यहां मुखानी क्षेत्र में बीजेपी नेता विजय मनराल सीपीयू के रडार पर आ गये. फिर क्या था, नेताजी की गाड़ी के चालान की बारी आई तो खूब हंगामा हुआ. एक्शन होने पर नेताजी आग-बबूला हो गए.
दरअसल, हल्द्वानी शहर के मुखानी चौराहे के पास एक निजी अस्पताल के सामने भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय मनराल की कार सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. ये देख ड्यूटी पर तैनात सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) के जवानों ने कार पर चालान चस्पा कर दिया. इतना होना था कि बीजेपी महानगर अध्यक्ष सीपीयू कर्मियों से उलझ पड़े और अपने समर्थकों को बुलाकर हंगामा करने लगे.