रामनगर: रामनगर में कोरोना को हराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. कोरोना की इस जंग में कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियों के लोग भी अपना योगदान दे रहे हैं. रामनगर में कोरोना के खिलाफ इस जंग में एक दंपती ने पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है.
रामनगर के पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी भाजपा जिला महामंत्री रुचि गिरी शर्मा कोरोना को हराने में बड़ा योगदान दे रहे हैं. दोनों दंपती रामनगर क्षेत्र में कंधों पर सैनिटाइजर मशीन बांधकर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं.