उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं हैं, मैदान में उतरने से डर रहे हैं'

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के पास आते ही राजनेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. कोई भी नेता एक दूसरे पर तंज कसने से नहीं रुक रहे हैं. हल्द्वानी में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने हरीश रावत के दावों पर चुटकी ली और उन्हें नसीहत भी दी है.

ajay bhatt and harish rawat
बीजेपी नेता अजय भट्ट

By

Published : Nov 15, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 1:20 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं, तो प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. सभी नेता एक दूसरे पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी जहां कांग्रेसियों को आइना दिख रहे हैं, तो वहीं विपक्षी बीजेपी की कमियां गिन रहे हैं. हल्द्वानी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने हरीश रावत के दावों पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं है, क्योंकि वे पिछला चुनाव लड़कर परिणाम देख चुके हैं.

चुनाव से डर गए हरीश रावत:दरअसल, हाल ही में हरीश रावत ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी इच्छा चुनाव लड़ने से ज्यादा कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने की है. इसी को लेकर जब केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से सवाल किया गया तो उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं है. चुनाव लड़कर वह अपना परिणाम देख चुके हैं. हरीश रावत को फिर से डर लग रहा है कि कहीं इस बार भी वे चुनाव न हार जाएं इसलिए उन्होंने पहले से ही फेस सेविंग कर ली है. ये उन्होंने अच्छा किया है.

हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं है.

पढ़ें-आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा, चमोली में शहीद सम्मान यात्रा में होंगे शामिल

हरीश रावत को दी नसीहत:इसके अलावा हरीश रावत ने रोजगार को लेकर भी एक बयान दिया था. उन्होंने सरकार को ललकारते हुए कहा था कि यदि सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में कुछ काम किया है तो केवल 3,200 लोगों के ही नाम-पते बता दें, जिन्हें नौकरी मिली हो. यदि सरकार यह ब्यौरा दे देती है वो राजनीति छोड़ देंगे. हरीश रावत के इस बयान पर जब अजय भट्ट से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस समय सरकार नौकरियां दे रही थी, उस समय हरीश रावत पंजाब में अपने पार्टी की सुलह समझौता करा रहे थे. वो हरीश रावत का राजनीति से संन्यास नहीं चाहते हैं. हालांकि, भट्ट ने हरीश रावत को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें राजनीति में नकारात्मक बात नहीं करनी चाहिए. ऐसा कहकर लोकतंत्र को कमजोर नहीं करना चाहिए.

कांग्रेस तिलमिलाई हुई है: आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तड़ीपार करने वाले हरीश रावत के बयान पर अजय भट्ट ने कहा कि जनता किसको तड़ीपार करेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा. बीजेपी की डबल इंजन सरकार बेहतर काम कर रही है और बीजेपी की चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को काफी फायदा हो रहा है. हरीश रावत भ्रम फैलाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं और विपक्ष पूरी तरह से तिलमिलाया हुआ है, तभी वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें:देहरादून में धूमधाम से मनाया गया इगास, मंत्री हरक सिंह रावत पर आया 'देवता'

गौर हो कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड दौरे पर हैं. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर अजय भट्ट ने कहा कि नड्डा के उत्तराखंड दौरे से बीजेपी को मजबूती मिलेगी. जेपी नड्डा आज (15 नवंबर) देहरादून पहुंचेंगे, जहां से सवाड़ (चमोली) गांव पहुंचेंगे और शहीद परिवारों के आंगन से देहरादून में बनने वाले पांचवें सैनिक धान के लिए मिट्टी उठाएंगे. इसके बाद जेपी नड्डा शाम 4:00 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे, जहां वह पार्टी की बैठक लेंगे और आखिर में रुद्रपुर आएगे. 16 नवंबर को रुद्रपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा 20 नवंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां शहीद धाम के लिए शहीद परिवारों के आंगन से मिट्टी उठाएंगे, जहां वह खुद भी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Nov 15, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details