रामनगर: पिरुमुदारा में 40 वर्षों से चल रहे होम्योपैथी पायनियर्स क्लब के अस्पताल को भाजपा नेता भागीरथ लाल चौधरी ने गोद लिया है. अस्पताल का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक दीवान सिह बिष्ट द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन पानियर्स क्लब के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हेम चन्द्र भट्ट ने किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महासचिव नवीन चन्द्र तिवारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व पायनियर्स के अध्यक्ष दीवान कटारिया, पूरन चन्द्र शर्मा ने अपने विचार रखे.
BJP नेता ने पिता के स्मृति दिवस पर होम्योपैथी पायनियर्स क्लब अस्पताल को लिया गोद - News Ramnagar
रामनगर में 40 वर्षों से चल रहे होम्योपैथी पायनियर्स क्लब को भाजपा नेता भागीरथ लाल चौधरी ने गोद ले लिया. उन्होंने यह अस्पताल अपने पिता स्व. मनसाराम चौधरी की स्मृति दिवस के दिन गोद लिया.
इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि सेवा का अवसर सभी को प्राप्त नहीं होता. लेकिन यदि किसी को प्राप्त हो तो उसे ईश्वरीय कार्यों को इसी प्रकार से करना चाहिए, जैसे भागीरथ लाल चौधरी ने अस्पताल को गोद लिया. उन्होंने कहा कि कोई भी सामाजिक कार्य बिना जनसहयोग के नहीं किया जा सकता है. सरकार भी सामाजिक संस्थाओं को सहयोग करने को तैयार है. क्षेत्र की जनता के हित व पायनियर्स क्लब की मांग को लेकर विधायक ने अस्पताल को चलाने के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपया देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम पानियर्स क्लब के आभारी हैं जिन्होंने यह सेवा का अवसर प्रदान किया. हमारी कोशिश होगी कि इसका लाभ क्षेत्र के आमजन तक पहुंचे.