उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानून को किसानों के लिए बताया फायदेमंद - कृषि बिल को लेकर पीएम का जताया आभार

हल्द्वानी में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानून को किसानों के लिए फायदेमंद बताया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Nov 23, 2020, 2:24 PM IST

हल्द्वानी:केंद्र सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से लाए गए नए कृषि कानूनों का बीजेपी ने स्वागत किया है. भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजकर आभार व्यक्त किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानून को किसानों के लिए बताया फायदेमंद

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की आय में वृद्धि और आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है. इसको किसानों को फायदा भी मिल रहा है. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा नए कृषि कानूनों के किसानों का फायदा पहुंचेगा. प्रदेश के किसान तरक्की करेंगे. जिसको देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें:साधु-संतों ने त्रिवेंद्र सरकार के फैसले का किया स्वागत, हरकी पैड़ी पर जश्न का माहौल

इस दौरान किसानों ने कहा कि कैबिनेट में नए कृषि कानून पास होने से किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिलने के साथ ही उनको बाजार भी उपलब्ध होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details