नैनीतालः उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत भाजपा अब जिलों में बैठक कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांट रही है.
गुरुवार को नैनीताल में जिला कार्य समिति की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 से 25 सितंबर तक बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान भाजपा पूरे हफ्ते को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. साथ ही राशन वितरण पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो का प्रयोग होगा. बैठक में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, नैनीताल विधायक संजीव आर्य, लालकुआं विधायक प्रदीप दुम्का, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सुरेश भट्ट समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजदू रहे.
बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्य समिति का आयोजन किया गया. बैठक में चुनाव की रूपेरखा तैयार की गई. साथ ही कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए. इस दौरान सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का भी खाका तैयार किया गया. जिसके आधार पर कार्यकर्ता चुनाव के दौरान जनता के बीच जाएंगे.