उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी - हल्द्वानी न्यूज

दैवीय आपदा के चलते नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण गौला नदी उफान पर है. गौला नदी के पानी से आसपास के लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में बीजेपी के जिला अध्यक्ष बिन्दुखत्ता के आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे. जहां उन्हें ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई.

haldwani
haldwani

By

Published : Oct 22, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:40 AM IST

हल्द्वानी:राज्य में बीते दिनों हुई बारिश और दैवीय आपदा के चलते नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण गौला नदी ने विकराल रूप धारण लिया, जिससे बिन्दुखत्ता क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है. गौला नदी के पानी से आसपास के लोगों के खेत, फसल और घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में अलग-अलग पार्टियों के नेता प्रभावित लोगों से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी बिन्दुखत्ता के आपदा प्रभावित ग्रामीणों से देर रात मुलाकात करने पहुंचे थे.

आपदा पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष.

वहीं, इस दौरान ग्रामीणों का पारा चढ़ गया. ग्रामीणों ने नदी में तटबंध और चेकडैम नहीं बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. ग्रामीणों ने कहा कि बारिश से पहले नदी में तटबंध बनाने के लिए कई बार विधायक और मंत्रियों से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद उसके नदी में तटबंध नहीं बनाये गये. जिसका नतीजा है कि भारी बारिश के चलते नदी ने क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है.

पढ़ें:तीन दिन बाद नीलापानी तक खुली भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सड़क

ग्रामीणों का आरोप है कि अभी चुनाव का समय है और नेता अपनी चुनावी रोटियां सेकने जनता के बीच में आ रहे हैं. अभी तक नेता कहां थे, जब उनके क्षेत्र में काम किए जाने थे तब नेता नहीं पहुंचे. देर रात तक हंगामा होता रहा जिसके बाद मौके पर पहुंचे नेताओं को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार भी मौजूद रहे. बीजेपी के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के खरी-खोटी सुनाई जाने का वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है.

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details