हल्द्वानी:राज्य में बीते दिनों हुई बारिश और दैवीय आपदा के चलते नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण गौला नदी ने विकराल रूप धारण लिया, जिससे बिन्दुखत्ता क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है. गौला नदी के पानी से आसपास के लोगों के खेत, फसल और घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में अलग-अलग पार्टियों के नेता प्रभावित लोगों से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी बिन्दुखत्ता के आपदा प्रभावित ग्रामीणों से देर रात मुलाकात करने पहुंचे थे.
वहीं, इस दौरान ग्रामीणों का पारा चढ़ गया. ग्रामीणों ने नदी में तटबंध और चेकडैम नहीं बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. ग्रामीणों ने कहा कि बारिश से पहले नदी में तटबंध बनाने के लिए कई बार विधायक और मंत्रियों से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद उसके नदी में तटबंध नहीं बनाये गये. जिसका नतीजा है कि भारी बारिश के चलते नदी ने क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है.