कालाढुंगी: शहर के विकास खंड कोटाबाग में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए. यहां से इस बार कांग्रेस उम्मीदवार न होने से भाजपा प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला होगा. वहीं, कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख के लिए भाजपा के दो प्रत्याशियों ने पहले ही प्रबल दावेदारी की है.
बता दें कि कालाढुंगी के विकास खण्ड के कोटाबाग में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा के दो उम्मीदवार हैं, जिसमे जीवन चंद्र भट्ट और रवि कन्याल प्रमुख हैं. वहीं भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख का टिकट जीवन चंद्र भट्ट को दिया है, जिसके बाद रवि कन्याल ने निर्दलीय रूप से मैदान में उतरने का फैसला किया. उधर क्षेत्र पंचायत चुनाव के बाद से बीजेपी रवि कन्याल को नहीं मना सकी, जिसके बाद उन्होंने एसडीएम विवेक रॉय के समक्ष नामांकन किया. भाजपा के जीवन चंद्र भट्ट के सामने बागी नेता रवि कन्याल ने परेशानी खड़ी कर दी है.