उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा-कांग्रेस ने किया अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा, दिग्गजों ने डाला डेरा - अजय भट्ट

Bageshwar by-election बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा किया है. इसके साथ ही भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों ने बागेश्वर में डेरा डाल दिया है. दोनों ही दल लगातार एक-दूसरे पर निशाना साधने के साथ ही 2024 के लिए मजबूत माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.

bageshwar by election
बागेश्वर उपचुनाव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 7:42 PM IST

भाजपा-कांग्रेस ने किया अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा.

हल्द्वानी:बागेश्वर उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा ने सीट पर पूर्व मंत्री व विधायक रहे स्व. चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार पर दांव खेला है. दूसरी तरफ दोनों ही दलों के नेताओं ने बागेश्वर में डेरा जमाया हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं और जल्द ही बागेश्वर की जनता से पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करते नजर आएंगे.

शनिवार को देवेंद्र यादव हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और महिला अपराध जैसे मामलों पर जनता जागरूक हो चुकी है. इसलिए बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से अपनी जीत दाखिल करेंगे. बागेश्वर उपचुनाव की जीत से ही 2024 के लिए अच्छा और मजबूत माहौल तैयार होगा.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, जानें किसे सौंपी गई जिम्मेदारी

भाजपा ने किया जीत का दावा: उधर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की भारी मतों से जीत का दावा किया है. बागेश्वर चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए निकले अजय भट्ट शनिवार को अल्मोड़ा के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा ने नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए एक महाअभियान की शुरूआत की है. इसलिए कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास करें.

उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की जीत तय है, क्योंकि वहां की जनता ने मन बना लिया है कि वह स्व. चंदन राम दास की पत्नी को विजयी बनाएंगे. चंदन राम दास ने बागेश्वर में अनेक विकास कार्य किए हैं. यह सभी फैक्टर हैं जो बीजेपी प्रत्याशी को विजय दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास जो रिपोर्ट आ रही है, उसमें बीजेपी लगातार बढ़त बना रही है. भाजपा की जीत निश्चित है.

ये भी पढ़ेंःBageshwar By-election: चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने बनाई खास रणनीति, कई बड़े नेताओं ने डाला बागेश्वर में डेरा

Last Updated : Aug 26, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details