नैनीताल:लॉकडाउन के दौरान एक परिवार ने दो बीघे में सेब का बगीचा तैयार किया है. जनपद के मुक्तेश्वर क्षेत्र में सालों से बंजर पड़े सेब के बगीचे को फिर से हरा-भरा बनाया दिया है. भले ही इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर नैनीताल के रामगढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र में बिष्ट परिवार ने सालों से बंजर पड़े सेब के बगीचों को एक बार फिर से पुनर्स्थापित कर दिया है.
इस बगीचे को तैयार करने में बिष्ट परिवार के बच्चों ने अपने माता-पिता की खूब मदद की. करीब एक महीने के अंदर पूरे परिवार ने बगीचे की स्थापना कर दी. देश में कोहराम मचा रहे कोरोना संक्रमण के बाद सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन की वजह से इन दिनों ये बच्चे नैनीताल और हल्द्वानी से अपने गांव मुक्तेश्वर आए हैं.