कालाढूंगी:बैलपड़ाव क्यारी क्षेत्र में इन दिनों युवाओं को पर्यारवरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा हरित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 18 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में युवाओं को पक्षी पहचान एवं बुनियादी पक्षी विज्ञान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. युवाओं को प्रशिक्षणकर्ता ने पक्षियों की जीवन शैली के बारे में बारीकी से अध्ययन को कहा गया है.
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में हरित कौशल विकास कार्यक्रम में ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पक्षियों की छायाचित्र की बारीकियों से समझाया गया साथ ही पक्षी की जीवन शैली को ध्यान में रखकर उसके रहन-सहन के दस्तावेज बनाने को कहा. जिससे प्रशिक्षणार्थी को पक्षियों को करीब से पहचाने एवं इसके बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी. प्रशिक्षण लेने आये प्रशिक्षणार्थियों ने कहा की हमने प्रशिक्षण के दौरान पक्षियों के बारे में बहुत कुछ सीखा और नई जानकारी हासिल की.