हल्द्वानी:आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) नजदीक हैं. ऐसे में संभावित दावेदार अपने अपने विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर पार्टी हाईकमान को अपना बायोडाटा उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं कांग्रेस में संभावित दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. वरिष्ठ नेता और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी (Congress state spokesperson Bina Joshi) ने 56 लालकुआं विधानसभा सीट (Lalkuan assembly seat) से दावेदारी पेश कर दी है. इससे लालकुआं विधानसभा सीट पर सियासत गर्मा गई है.
गौर हो कि लालकुआं विधानसभा सीट बीजेपी की झोली में है. यहां से पूर्व में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हरीश चंद्र दुर्गापाल (Former Minister Harish Chandra Durgapal) को कांग्रेस से प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन बीना जोशी के दावेदारी पेश करने से उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा है कि वो पिछले कई दशकों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करती आ रही हैं. छात्र राजनीति से लेकर कांग्रेस पार्टी के कई अहम पदों पर रहकर जनता की सेवा की है.
लालकुआं विधानसभा सीट से बीना जोशी ने ठोकी दावेदारी पढ़ें-चुनाव से ठीक पहले द्वाराहाट में चर्चा का विषय बना 'मम्मी मेरे पापा कौन' पोस्टर, जांच में जुटा प्रशासन
उन्होंने कहा कि वो प्रदेश सचिव, प्रदेश सदस्य सह प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष रहते हुए वर्तमान समय में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रही हैं और पिछले कई सालों से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच जाकर काम किया है. ऐसे में वो लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से मजबूत प्रत्याशी हैं, जहां जनता का उनको भरपूर सहयोग मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने पार्टी हाईकमान से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
बीना जोशी की दावेदारी से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों में हलचल बढ़ी हुई है. वहां पर सबसे मजबूत प्रत्याशी हरीश चंद्र दुर्गापाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा माने जा रहे थे. लेकिन बीना जोशी की दावेदारी से हरीश चंद्र दुर्गापाल की राह आसान नहीं होने वाली हैं क्योंकि हरीश चंद्र दुर्गापाल की उम्र अधिक होने के चलते संभवत: पार्टी हाईकमान उनको टिकट न देकर युवा प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है.