रामनगर:लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, रामनगर में बाइक सवार युवक दापका नदी के रपटे से फिसलकर तेज बहाव में बह गया. जिसे जैसे-तैसे वहां मौजूद लोगों ने बहने से बचा लिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गौर हो कि इनदिनों प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, रामनगर से भयावह तस्वीर सामने आई हैं, जहां एक युवक बाइक सहित रपटे से फिसलकर नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया. वहीं लोगों को युवक को नदी से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.