उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी से गिरा बोल्डर, नीचे दौड़ रही थी बाइक, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो - नैनीताल पहाड़ी से गिरा बोल्डर

नैनीताल जनपद के गरमपानी क्षेत्र में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आने से बाइक सवार बच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Nainital-Almora National Highway
Nainital-Almora National Highway

By

Published : Jun 12, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 2:07 PM IST

नैनीताल:जनपद में उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब गरमपानी क्षेत्र में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में बाइक सवार आने से बच गया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार अल्मोड़ा की तरफ से भवाली की तरफ जा रहा था. तभी पहाड़ी से एक बोल्डर गिरा, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार बच गया. अगर बाइक सवार इस बोल्डर की चपेट में आता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय....

बता दें, कुछ युवक पहाड़ी का वीडियो बना रहे थे, तभी बाइक सवार के चपेट में आने वाला वीडियो भी बन गया, जिसे स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो देखते ही वायरल हो गया.

पढ़ें- अपराधियों पर वन महकमा सख्त, 26 करोड़ 77 हजार रुपये वसूला जुर्माना

गौर हो, नैनीताल-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात के दौरान बोल्डर और मलबा गिरने की कई घटनाएं होती हैं, जिसमें अबतक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 3 साल पहले भी दो बाइक सवारों के ऊपर चट्टान गिरी, जिसमें दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हुई. बस के ऊपर बोल्डर गिरने से 5 लोगों की मौत हुई थी.

Last Updated : Jun 12, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details