उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उफनते नाले में 'तिनके' की तरह बहने लगा बाइक सवार, देखें VIDEO - bike rider drowning in ramnagar

तेज बारिश के चलते रामनगर में बरसाती नाले उफान पर हैं. रामनगर और पाटकोट के बीच पिरमोली नाले में पानी के तेज बहाव की चपेट में एक बाइक सवार आ गया. पास मौजूद लोगों ने बाइक सवार की जान बचाई.

Ramnagar bike rider
रामनगर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Aug 10, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 3:37 PM IST

रामनगर:नैनीताल जनपद में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के सभी नदी- नाले उफान पर हैं. रामनगर में पाटकोट क्षेत्र में एक बाइक सवार बरसाती नाले को पार करते समय पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. आसपास मौजूद लोगों की तत्परता से बाइक सवार की जान बमुश्किल बच सकी.

पानी के तेज बहाव की चपेट में आया बाइक सवार.

बता दें, रामनगर और पाटकोट के बीच पिरमोली नाला है, जिसमें पानी की बहाव नाले पर बने पुल के ऊपर से होकर गुजर रहा है. इसी बीच एक बाइक सवार जान जोखिम में डालकर पुल पार करने लगा, तभी बाइक समेत वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत नाले में जाकर बमुश्मिल बाइक सवार की जान बचाई. मौके पर मौजूद लोगों ने यह घटना अपने मोबाइल में कैद कर ली.

पढ़ें-बाढ़,बारिश से कई राज्य त्रस्त, केरल में भूस्खलन से 43 लोगों की मौत

बता दें, उत्तराखंड मौसम विभाग ने नैनीताल समेत प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके बाद सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. कई जगह लोग जल्दबाजी के चक्कर में जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतरा रहे हैं, जो हादसों का सबब बन सकती है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details