उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: पतंग के मांझे से बाइक सवार जख्मी, टली बड़ी दुर्घटना

रामनगर के नए बायपास पुल के पास कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. तभी एक बाइक सवार मांझे की चपेट में आकर जख्मी हो गया.

ramnagar
पतंग के मांझे से बाइक सवार जख्मी

By

Published : Aug 28, 2020, 3:53 PM IST

रामनगर: बच्चों को पतंग उड़ाते हुए देखना काफी अच्छा लगता है. लेकिन जो खेल बच्चों को अच्छा लगता है वो किसी की जान के लिए खतरे का सबब भी बन सकता है. ऐसा ही एक नजारा रामनगर के नए बने बायपास पुल के पास देखने को मिला. जहां दर्जनों बच्चे शाम होते ही रोड पर इकट्ठा होकर पतंग उड़ा रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार पंतग के मांझे की चपेट में आकर जख्मी हो गया. गनीमत ये रही कि बाइक सवार तेज रफ्तार में नहीं था, नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

पतंग के मांझे से बाइक सवार जख्मी

जानकारी के मुताबिक, पतंग के मांझे से बाइक सवार युवक का गला कट गया है. घायल जितेंद्र का कहना है कि वह धीमी रफ्तार से बाइक चला रहे थे, इसलिये उन्हें ज्यादा जख्म नहीं लगा है. अगर उनकी रफ्तार तेज होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, घायल जितेंद्र को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर, भूस्खलन से खतरे की जद में कई मकान

बता दें कि पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले चाइनीज मांझे से राहगीरों के घायल होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी काशीपुर, हल्द्वानी और पीरुमदारा से भी पतंग के मांझे के कारण जख्मी होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details