हल्द्वानी: चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिजनों की तरफ से घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं दी गई है.
हल्द्वानी में हुआ भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की हुई मौत - हल्द्वानी में पिकअप और बाइक के बीच टक्कर
हल्द्वानी के चोरगलिया थाना अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. युवक चोरगलिया किसी काम के लिए आया था, तभी वह चोरगलिया पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया है.
बताया जा रहा है कि 33 वर्षीय बलदेव प्रसाद मूल निवासी चंपावत चोरगलिया किसी काम के लिए आया था, तभी चोरगलिया पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर पिकअप वाहन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ है. पुलिस ने चालक को पिकअप के साथ हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें:छिनका के पास बदरीनाथ नेशनल हाईवे मलबा गिरने से हुआ बंद, 2 घंटे बाद खुला
चोरगलिया थाना प्रभारी भगवान सिंह महर ने बताया कि चालक और वाहन को हिरासत में ले लिया गया है. परिवार वालों की तरफ से अभी तक तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर हादसा: वॉक कर रहीं देवरानी जेठानी को नशेड़ी कार चालक ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती