हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि, बाइक चला रहे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के राजपुरा निवासी इंदर सिंह अपने पत्नी के साथ बिंदुखत्ता रिश्तेदारी में आए थे. बाइक से हल्द्वानी लौटते समय हाईवे पर इंडियन आयल चौराहे के पास उनकी बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. जिससे उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में इंदर सिंह की पत्नि के सिर में गहरी चोट लग गई. जिससे काफी रक्तस्राव होने लगा.