उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी भुजियाघाट के पास गहरी खाई में गिरी बाइक, एक की मौत, एक घायल - Haldwani Bhujiaghat Road

हल्द्वानी भुजियाघाट के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद बाइक गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि युवक घूमने गए थे.

haldwani
हल्द्वानी काठगोदाम थाना

By

Published : Apr 19, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 7:16 AM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजियाघाट रोड पर एक बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 108 सेवा को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे 108 वाहन ने घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी निवासी दो दोस्त मोनू और हिमांशु बाइक से हल्द्वानी से भुजियाघाट घूमने गए थे. लौटने के दौरान बाइक (बुलेट) अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद बाइक सहित दोनों खाई में जा गिरे. पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला और 108 सेवा की मदद से अस्पताल भेजा. जहां मोनू (18) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि हिमांशु की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें-VIDEO: हरिद्वार की गंगनहर में डूब रही थी महिला, युवकों ने जान पर खेलकर बचाया

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि मोनू और हिमांशु दोनों दोस्त हैं, जो गली नंबर 8 रोड के रहने वाले हैं और हल्द्वानी के व्यवसायी के पुत्र हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है. वहीं घायल की भी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Last Updated : Apr 19, 2022, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details