उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरी बाइक, दो घायल, हालत गंभीर - सड़क हादसा नैनीताल

दोनों युवक नैनीताल के मल्लीताल के रहने वाले हैं. बीती देर शाम दोनों भवाली से नैनीताल आ रहे थे. जहां रास्ते में बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों युवक गहरी खाई में जा गिरे.

नैनीताल में बाइक हादसा

By

Published : Mar 31, 2019, 2:48 AM IST

Updated : Mar 31, 2019, 6:03 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में बीती शाम एक बाइक 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर जिले के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

घायलों को रेस्क्यू करती पुलिस और स्थानीय लोग

पढ़ें-85 मिनट में दून से दिल्ली पहुंचे ब्रेन डेड जवान के अंग, सफलतापूर्वक हुए ट्रांसप्लांट

बताया जा रहा है कि दोनों युवक नैनीताल के मल्लीताल के रहने वाले हैं. बीती देर शाम दोनों भवाली से नैनीताल आ रहे थे. जहां रास्ते में बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों युवक गहरी खाई में जा गिरे. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को रेस्क्यू किया.

इसके बाद दोनों घायलों को जिले के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से एक ही हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायल युवकों की पहचान मुकेश रौतेला और नवीन मेर के रूप में हुई है.

Last Updated : Mar 31, 2019, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details