उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्कः आखिरी सफारी के साथ बिजरानी जोन बंद, 36 हजार पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. मॉनसून के मद्देनजर हर साल 30 जून से 15 अक्टूबर के बीच बिजरानी जोन बंद कर दिया जाता है. गुरुवार शाम की आखिरी 150 पर्यटकों की सफारी के साथ बिजरानी जोन के गेट पर ताला लगाया गया.

Corbett National Park
कॉर्बेट नेशनल पार्क

By

Published : Jun 30, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 7:55 PM IST

रामनगरःविश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन गुरुवार शाम 3 से 6 बजे की आखिरी सफारी के साथ पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. आखिरी सफारी में 150 लोगों ने बिजरानी जोन का लुत्फ उठाया. अब 15 अक्टूबर तक बिजरानी जोन में पर्यटकों की चहल पहल देखने को नहीं मिलेगी.

जून माह से शुरू हुई पर्यटकों की आमद से अभी तक बिजरानी, गर्जिया, ढेला, झिरना जोनों में 4984 कॉर्बेट जिप्सियों में 27,745 पर्यटक वयस्क, 6656 पर्यटक (12 से 18 साल वाले),1970 पर्यटक वरिष्ठ और 198 विदेशी पर्यटकों ने सफारी का आनंद उठाया है. मॉनसून के दौरान हर साल 30 जून को बिजरानी जोन पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया जाता है. बाकि के 3 जोन पूरे साल खुले रहते हैं.

आखिरी सफारी के साथ बिजरानी जोन बंद.

जून माह में पर्यटकों की संख्याः जून माह में बिजरानी जोन में 7302 पर्यटक वयस्क, 567 पर्यटक वरिष्ठ, 1525 पर्यटक (12 से 18 साल के आयु वाले व 61 विदेशी पर्यटकों ने सफारी का लुफ्त उठाया है. वन्यजीवों के दीदार के साथ ही अंतिम दिन सफारी से बाहर आए 150 पर्यटक काफी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट में बढ़ा घड़ियालों का कुनबा, 50 'नन्हे मेहमान' आने से पार्क प्रशासन खुश

ये 4 जोन पर्यटकों के लिए खुलें हैंःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि बिजरानी जोन में शाम की सफारी के साथ ही पर्यटक गतिविधियां बंद कर दी गई है. कॉर्बेट पार्क के गर्जिया जोन, ढेला जोन, झिरना जोन पूरे साल खुले रहेंगे. इसके साथ ही कालागढ़ टाइगर रिजर्व का पाखरो जोन भी साल भर पर्यटकों के लिए खुला रहता है.

इसलिए बंद होता है बिजरानी जोनःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेश कुमार ने बताया बिजरानी जोन में घना जंगल है साथ इस जोन के रास्ते बेहद कच्चे हैं. मॉनसून में बारिश के कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं. साथ ही रास्तों पर झाड़ियों होने के कारण वन्यजीव और मानव संघर्ष की घटनाएं बढ़ने का खतरा रहा है. इसलिए बिजरानी जोनों को 30 जून से 15 अक्टूबर के बीच बंद कर दिया जाता है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details