रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) का बिजरानी जोन आज सुबह 6 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. करीब साढ़े तीन माह बंद रहने के बाद विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी व कॉर्बेट के रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने रिबन काटकर बिजरानी जोन का शुभारंभ किया. इसके बाद पर्यटकों को पार्क के अंदर सफारी के लिए रवाना किया. पहली पाली में बिजरानी जोन पैक रहा. करीब 30 जिप्सियों में डेढ़ सौ से ज्यादा पर्यटकों ने बिजरानी जोन में सफारी का लुफ्त उठाया.
बता दें कि, आज से पर्यटक इस जोन में डे विजिट व नाइट स्टे के लिए जा सकते हैं. नाइट स्टे के लिए पर्यटक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक इस जोन से अंदर प्रवेश कर सकते हैं. उद्घाटन होने से पहले बिजरानी जोन गेट को फूलों से सजाया गया था. सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर ही पर्यटकों की जिप्सियों की लाइनें लगने लगी थी. पर्यटक पार्क के अंदर जाने के लिए काफी उत्साहित दिखे. सुबह 6 बजे विधायक प्रतिनिधि और रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने फीता काटकर पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया. उसके बाद पर्यटकों का मुंह भी मीठा कराकर उन्हें सफारी के लिए रवाना किया गया.