सैलानियों के लिए आज से खुले बिजरानी और गर्जिया जोन रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और गर्जिया पर्यटन जोन आज से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है. कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडे और विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहले दिन बिजरानी में पर्यटकों की बुकिंग फुल रही. 30-30 जिप्सियों में कई पर्यटकों ने जोन में प्रवेश किया.
ढिकाला, बिजरानी,दुर्गा देवी और गर्जिया जोन को मॉनसून सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर जून में बंद कर दिया जाता है. ऐसे में अब पर्यटक कॉर्बेट पार्क के 4 अलग-अलग जोनों में डे सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं. जिसमें झिरना और ढेला पर्यटन जोन शामिल हैं, जो साल भर सैलानियों के लिए खुले रहते हैं.साथ ही 15 नवंबर से कॉर्बेट पार्क का सबसे चर्चित जोन ढिकाला और दुर्गा देवी पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
साथ ही रात्रि विश्राम सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी.पहले दिन बिजरानी और गर्जिया जोन में 30-30 जिप्सियां सुबह की पाली में पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गई. जिसमें यूपी की आईएएस अधिकारी चेत्रावी को पहले दिन बाघ का दीदार हुआ. इसी बीच उन्होंने कहा कि उन्हें पार्क में आकर बहुत अच्छा लगा. वह एक निजी दौरे पर पार्क में परिवार के साथ भ्रमण पर आए हैं.
ये भी पढ़ें:15 अक्टूबर से खुलेंगे कॉर्बेट पार्क के दो जोन, सैलानी डे सफारी का उठा सकते हैं लाभ
विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने बताया कि मॉनसून के चलते हर वर्ष जून में कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. लेकिन ढेला और झिरना जोन डे विजिट के लिए खुले रहते हैं. अब पर्यटकों के लिए बंद चल रहा बिजरानी व गर्जिया जोन भी आज से खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिजरानी जोन में सुबह और शाम 30-30 जिप्सियां जंगल सफारी के लिए जा सकेंगी.
ये भी पढ़ें:बारिश के बाद कॉर्बेट पार्क के दो पर्यटन जोन को किया गया बंद, पर्यटक हुए मायूस