रामनगर:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 15 अक्टूबर से बिजरानी और गर्जिया जोन सैलानियों के खोल दिये जाएंगे. दरअसल ढिकाला (15 जून), गर्जिया और बिजरानी जोन हर वर्ष 30 जून से पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा रात्रि विश्राम भी बंद कर दिया जाता है. वहीं ढेला और झिरना जोन डे सफारी के लिए पूरा वर्ष खुला रहता है, लेकिन इस बीच रात्रि विश्राम बंद रहता है.
पार्क खुलने से 45 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग के लिए कॉर्बेट प्रशासन वेबसाइट खोल देता है. हालांकि वेबसाइट डे सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए एक अक्टूबर से खुल गई थी. कॉर्बेट प्रशासन के मुताबिक 13 अक्टूबर से ढिकाला जोन में कैंटर सफारी के लिए बुकिंग शुरू होगी, जबकि 15 अक्टूबर से भारतीय और विदेशी पर्यटक रात्रि विश्राम के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. 15 नवंबर से पर्यटक ढिकाला, बिजरानी, गैरल, खिनानौली, सर्पदुली, झिरना और ढेला आदि विश्राम गृह में रात्रि विश्राम कर पाएंगे.