उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 अक्टूबर से खुलेंगे कॉर्बेट पार्क के दो जोन, सैलानी डे सफारी का उठा सकते हैं लाभ - बिजरानी और गर्जिया जोन में होगी डे सफारी

Day safari will start in Bijrani and Garjia zone विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और गर्जिया जोन मॉनसून के बाद 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. जिससे पर्यटक डे सफारी का लाभ उठा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 4:04 PM IST

15 अक्टूबर से खुलेंगे कॉर्बेट पार्क के दो जोन

रामनगर:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 15 अक्टूबर से बिजरानी और गर्जिया जोन सैलानियों के खोल दिये जाएंगे. दरअसल ढिकाला (15 जून), गर्जिया और बिजरानी जोन हर वर्ष 30 जून से पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा रात्रि विश्राम भी बंद कर दिया जाता है. वहीं ढेला और झिरना जोन डे सफारी के लिए पूरा वर्ष खुला रहता है, लेकिन इस बीच रात्रि विश्राम बंद रहता है.

पार्क खुलने से 45 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग के लिए कॉर्बेट प्रशासन वेबसाइट खोल देता है. हालांकि वेबसाइट डे सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए एक अक्टूबर से खुल गई थी. कॉर्बेट प्रशासन के मुताबिक 13 अक्टूबर से ढिकाला जोन में कैंटर सफारी के लिए बुकिंग शुरू होगी, जबकि 15 अक्टूबर से भारतीय और विदेशी पर्यटक रात्रि विश्राम के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. 15 नवंबर से पर्यटक ढिकाला, बिजरानी, गैरल, खिनानौली, सर्पदुली, झिरना और ढेला आदि विश्राम गृह में रात्रि विश्राम कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:कॉर्बेट नेशनल पार्क में सिमट रही टाइगर की 'सल्तनत', अब पहाड़ों पर पलायन कर रहा 'जंगल का राजा'

कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर दिगांत नायक ने बताया कि 15 अक्टूबर से कॉर्बेट पार्क के 2 पर्यटक डोन डे सफारी के लिए खोले जा रहे हैं. जिसमें बिजरानी और गर्जिया पर्यटन जोन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सफारी के साथ ही 15 नवंबर से शुरू होने वाले रात्रि विश्राम की एडवांस बुकिंग के लिए वेबसाइट खोली जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहले दिन 15 अक्टूबर की बुकिंग डे सफारी में पैक हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:कॉर्बेट नेशनल पार्क में रैप्टर प्रजाति के संरक्षण पर जोर, गिद्धों और चीलों की हो रही गणना

Last Updated : Oct 11, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details