उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छज्जे से गिरे बिहार के राज मिस्त्री की हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत - Bihars rajmistri died during treatment in Haldwani

हल्द्वानी में इलाज के दौरान एक राज मिस्त्री (Bihars rajmistri died during treatment in Haldwani) की मौत हो गई है. राज मिस्त्री अल्मोड़ा में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था और इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Bihars rajmistri died during treatment in Haldwani
छज्जे से गिरे बिहार के राज मिस्त्री की मौत

By

Published : Dec 1, 2021, 3:14 PM IST

हल्द्वानी: हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान एक राज मिस्त्री (Bihars rajmistri died during treatment in Haldwani) की मौत हो गई है. मृतक का नाम असलम मियां बताया जा रहा है, जो मूल रूप से बेतिया बिहार का रहने वाला था.

राज मिस्त्री असलम मंगलवार शाम को अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया चांदीखेत में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था. इस दौरान वह नीचे जा गिरा. मजदूर साथी राज मिस्त्री असलम मियां को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले आए. अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:OMG: हरिद्वार में अजगर ने हाईवे कर दिया जाम, देखें वीडियो

मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य ने बताया कि असलम मियां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. तीन मंजिल से नीचे गिरने से असलम के कमर की हड्डी के अलावा कई जगह फ्रैक्चर हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details