उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बिहार के प्रकाश का शव, 14 साल से था MR - प्रकाश कुमार

हल्द्वानी के रूपनगर में किराए के कमरे में रह रहे 46 साल के प्रकाश कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. प्रकाश कुमार बिहार के रहने वाले हैं जबकि पिछले 14 साल से हल्द्वानी में एमआर का काम कर रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Prakash Kumar
अधेड़ की लाश मिली

By

Published : Jun 15, 2022, 2:38 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के रूपनगर में किराए के कमरे में रह रहे एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ये शख्स मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है. हल्द्वानी में पिछले 14 साल से एमआर की नौकरी करता था. मृतक की शिनाख्त 46 वर्षीय प्रकाश कुमार के रूप में की गई है.

पुलिस के मुताबिक, प्रकाश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. हल्द्वानी में पिछले 14 सालों से किराए में रहकर एमआर (Medical Representative) की नौकरी करता था. प्रकाश की पत्नी इन दिनों अपने गांव बिहार गई हुई हैं. बुधवार सुबह जब प्रकाश कुमार काफी देर तक नहीं उठा तो मकान मालिक ने जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खोला, तो प्रकाश कुमार बिस्तर पर अचेत पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में पश्चिम बंगाल के यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 5 लोग घायल

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो प्रकाश कुमार मृत अवस्था में था. पूरे मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों को भी सूचित कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रकाश एक महीने पहले ही इस कमरे में शिफ्ट हुआ था. पुलिस मामले पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details