उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर न जा पाने से परेशान था मजदूर, मौत को लगाया गले - मजदूर की मौत

हल्द्वानी में बिहार के बेतिया के रहने वाले मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लॉकडाउन के कारण हल्द्वानी में फंसे रहने से परेशान युवक ने मौत को गले लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.

Labor committed suicide
बिहार के मजदूर ने की आत्महत्या.

By

Published : May 11, 2020, 7:03 PM IST

Updated : May 11, 2020, 7:53 PM IST

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक मजदूर की आत्महत्या का मामला सामने आया है. 25 वर्षीय मृतक फैयाज अंसारी बिहार बेतिया का रहने वाला था. लॉकडाउन के कारण हल्द्वानी के गोरापड़ाव में फंसे होने के कारण मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बिहार के मजदूर ने की आत्महत्या.

बिहार के बेतिया का रहने वाला फैयाज अंसारी हल्द्वानी में मजदूरी का काम करता था. मजदूर के कई साथी एक दिन पहले साइकिल से अपने घर चले गए, वह अन्य मजदूरों के साथ रुका था. जिसके बाद घर जाने की व्यवस्था न होता देख युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें:श्रमिक स्पेशल ट्रेन: मेडिकल के बाद ही घर जा पाएंगे 1,200 प्रवासी

आज सुबह मजदूर के अन्य साथी काम पर गए हुए थे. इस दौरान मजदूर ने कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले मजदूर ने अपनी पत्नी से करीब 5 बार बात की. मजदूर के अन्य साथियों ने बताया कि उसके कई साथी एक दिन पहले साइकिल से अपने घर को चले गए. जिसके बाद वह भी घर जाने के लिए परेशान था.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि मजदूर के पास खाने-पीने की पूरी व्यवस्था थी. ठेकेदार की तरफ से राशन की व्यवस्था की गयी थी. फिलहाल, मजदूर की आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : May 11, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details