रामनगर:क्षेत्र में तेज आंधी तूफान ने कई स्थानों पर अपना कहर बरपाया है. आंधी तूफान आने के बाद नेशनल हाईवे पर पेड़ गिर गया है. साथ ही आम और लीची की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसानों के चेहरे पर उदासी देखी जा रही है.
बता दें कि आंधी तूफान की चपेट में आने से सड़क किनारे लगे कई खोखे इसकी चपेट में आ गए हैं. बगीचों में खड़ी आम और लीची की फसल भी आंधी तूफान की भेंट चढ़ गई है. साथ ही नेशनल हाईवे 309 स्थित ग्राम चिलकिया के पास विद्युत पावर हाउस के सामने एक विशाल पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. जिससे सड़क के दोनों तरफ घंटों तक यातायात व्यवस्था बाधित रहा. इससे 3 घंटे तक राहगीर अपने वाहनों के साथ हाईवे पर फंसे रहे. पेड़ की टहनियां बिजली की 33 केवी लाइन पर गिरने के बाद शहर की विद्युत आपूर्ति 2 घंटे तक ठप रही. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाकर यातायात बहाल कराया.
ये भी पढ़ें:चमोली: आंधी-तूफान से वेटिंग रूम पर गिरा आम का पेड़, युवक की मौत