नैनीतालः जिले में जन औषधि केंद्रों के घोटाले के मामले में नैनीताल के डीएम सविन बंसल ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने रेड क्रॉस समिति के सचिव आर. एन. प्रजापति को पद से हटा दिया है. रेड क्रॉस सोसाइटी के 11 सदस्यों में से 8 लोगों की लिखित शिकायत पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां हो रहे घोटाले को लेकर समिति के सदस्यों ने इसकी शिकायत डीएम सविन बंसल से की थी. बाद में इन सदस्यों की संस्तुति पर सचिव प्रजापति को हटा दिया गया है.
घोटाले की शिकायत के बाद डीएम सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर जन औषधि केंद्रों में गड़बड़ी की जांच के लिए स्पेशल ऑडिट की सिफारिश वित्त विभाग से की.
जन औषधि केंद्रों में वित्तीय अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई. यह भी पढ़ेंः वोट का लालच: प्रत्याशी के परिजनों ने कब्रिस्तान के लिए गांव को दान कर दी एक करोड़ की जमीन
अब जल्द ही वित्त विभाग की टीम घोटाले की जांच के लिए नैनीताल पहुंचेगी. जांच निष्पक्ष हो इसके लिए जांच से पूर्व ही समिति के सचिव आर. एन. प्रजापति को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
आपको बता दें कि जन औषधि केंद्रों में वित्तीय अनियमितता, जेनेरिक दवाओं को बाजार भाव से अधिक में बेचने, दवाओं को समिति के सदस्यों की फर्म से ही दवा को नियम विरुद्ध तरीके से खरीदने को लेकर तमाम शिकायतें कमेटी द्वारा की गई थीं.
वहीं शिकायतकर्ताओं का कहना था कि रेडक्रॉस समिति में धन का दुरुपयोग किया गया है और व्यक्तिगत लाभ लिए जा रहे हैं. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सोसाइटी में हो रही गड़बड़ी के मामले पर कई बार उनके द्वारा शिकायत रोड क्रॉस से की गई, लेकिन उनकी किसी भी शिकायत पर अमल नहीं किया गया और न ही उनके द्वारा मांगी गई सूचना के अधिकार की जानकारियां उनको दी गईं. जिसके बाद सोसाइटी में हो रहे घोटाले और बंदरबांट की शिकायत डीएम से की गई जोकि सोसाइटी के अध्यक्ष हैं.
पिछले लंबे समय से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में गंभीर अनियमितता तथा तमाम शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा रेडक्रॉस समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद डीएम ने बताया कि वित्तीय अनियमितताओं की जांच से संबंधित कोषाध्यक्ष व अन्य सदस्यों को भी हटा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि टीम को खरीद की दवाओं के बिल वाउचर, सप्लाई ऑर्डर, स्टॉक पंजिका, वितरण पंजिका समेत अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि मामले की सही जांच पूरी हो सके.