हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल में बीते दिनों हुई भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर नैनीताल जनपद में देखने को मिल रहा है. भीमताल क्षेत्र की फल पट्टी के किसानों भारी नुकसान हुआ है. एक आकलन के मुताबिक फल पट्टी सहित अन्य फसलों की करीब 60 फीसदी से अधिक फसल खराब हुई है. ऐसे में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखकर उनके क्षेत्र में हुए नुकसान के आकलन कर किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है.
भीमताल MLA राम सिंह कैड़ा ने CM और कृषि मंत्री को लिखा पत्र, फसलों के नुकसान का मुआवजा जल्द देने की मांग - Agriculture Minister Ganesh Joshi
भीमताल विधायक ने CM और कृषि मंत्री को लिखा पत्र, फसलों के नुकसान का मुआवजा जल्द देने की मांग की. विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में अभी भी करीब 20 फीसदी ऐसी सड़कें हैं, जो लैंडस्लाइड के कारण बंद हैं, जिसे जिला प्रशासन खुलवाने में जुटा हुआ है.
विधायक राम सिंह कैड़ा का कहना है कि उनके क्षेत्र में बारिश हुए नुकसान का फिलहाल विभागीय अधिकारी के साथ-साथ जिला प्रशासन आकलन कर रहा है. साथ ही किसानों को उनके उचित मुआवजा मिले इसके लिए अधिकारियों मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से भी उन्होंने वार्ता की है, उनके क्षेत्र में हुए नुकसान का किसानों की भरपाई की जाएगी.
विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में अभी भी करीब 20 फीसदी ऐसी सड़कें हैं, जो लैंडस्लाइड के कारण बंद हैं, जिसे जिला प्रशासन खुलवाने में जुटा हुआ है. कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिनके पुनर्निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिससे सड़कों की मरम्मत हो सके.