हल्द्वानी:भीमताल विधानसभा क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण इलाके में भारी नुकसान हुआ है. इस नुकसान की भरपाई के लिए विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम से गुहार लगाई है. वहीं, बारिश के कारण किसानों को भी खासा नुकसान हुआ है. साथ ही भूस्खलन के कारण किसानों की कई हेक्टेयर भूमि भी बह गई है. नुकसान की भरपाई के लिए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम से गुहार लगाई है.
लगातार बारिश के कारण जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों के खेत में लगे सेब, नाशपाती के अलावा आलू और गोभी की फसल भी भारी मात्रा में बर्बाद हो गई है. वहीं, भूस्खलन के चलते किसानों की कई हेक्टेयर भूमि भी बह गई है, जिसकी भरपाई के लिए भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग की है.