भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को मिला NSS का राष्ट्रीय पुरस्कार नैनीतालःभारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल को समाज सेवा में अहम कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है. नई दिल्ली में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल को राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड से नवाजा गया है. स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता और एनएसएस प्रभारी रेनू बिष्ट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवार्ड देकर सम्मानित किया.
भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने बताया कि एनएसएस प्रभारी रेनू बिष्ट और उनकी यूनिट को यह अवार्ड साल 2020 के दौरान घर-घर मास्क वितरण, शिक्षा और कोरोना जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने, एनएसएस स्वयं सेवियों की ओर से 500 से ज्यादा पौधे लगाने समेत 5 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने पर मिला है.
डॉक्टर रेनू बिष्ट और बिशन सिंह मेहता
इसके अलावा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 240 यूनिट ब्लड जमा करने, गांव, शहर और स्कूल परिसर को साफ करने के लिए 100 से ज्यादा स्वच्छता अभियान चलाने, सरकारी योजनाओं जैसे डिजिटल साक्षरता, कैशलेस इंडिया, उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री जन धन योजना आदि के बारे में घर-घर अभियान चलाकर योगदान देने पर यह अवार्ड मिला है.
राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू के हाथों से पुरुस्कार लेते बिशन सिंह मेहता
ये भी पढ़ेंःसंस्कृत स्कूलों और मदरसों में भी होगी NCC और NSS, शिक्षा मंत्री के निर्देश वहीं, स्कूल की एनएसएस इकाई ने युवाओं को नशा और तंबाकू से दूर रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में वॉल पेंटिंग बनाने, जल संरक्षण और वाइल्ड लाइफ संरक्षण आदि पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया.
इतना ही नहीं साल 2020 में बेंगलुरु में आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व भी किया. साथ ही स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार भी हासिल किया. इसके अलावा स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कार भी मिला. इन तमामों कामों को देखते हुए स्कूल को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है. वहीं, स्कूल को सम्मान मिलने पर समाजसेवा और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने प्रधानाचार्य समेत प्रबंधन को बधाई दी है.