हल्द्वानी/बेरीनाग:भैया दूज पर्व के मौके पर जेल में 100 से अधिक बहनों ने जेल में पहुंच अपने भाइयों को टीका लगाया और उनके लंबी उम्र की कामना की. कोविड-19 के मद्देनजर जेल प्रशासन की तरफ से महिलाओं को केवल टीका लगाने के लिए ही नजदीक आने की अनुमति दी थी. भैया को टीका लगाने और उससे मुलाकात के लिए जेल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए उसे बातचीत कराया.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि कोविड-19 के चलते जेल प्रशासन द्वारा अन्य दिनों में कैदियों से मुलाकात के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुलाकात कराई जा रही है, लेकिन भैया दूज के मौके पर बहनों के लिए नजदीक से जाकर उनके माथे पर टीका लगाने की अनुमति दी गई थी. उपकारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि भैया दूज पर काफी महिलाओं के आने की संभावना के मद्देनजर पहले ही व्यवस्थाएं कर ली गयी थीं. उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक करीब 100 महिलाएं भाइयों से मिलने के लिए के लिए आईं.