रामनगरः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि एक राज्यपाल के गिरफ्तार होने से सभी राज्यपाल गिरफ्तार नहीं हो सकते. इसके अलावा उन्होंने सीएम धामी के साथ उनके मनमुटाव पर भी बयान दिया है.
रामनगर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के गिरफ्तारी के सवाल पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर एक राज्यपाल गिरफ्तार हुआ है तो सारे राज्यपाल गिरफ्तार नहीं हो सकते. ऐसे में इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ेंःगुरु ने शिष्य को पढ़ाया राजनीति का पाठ! कहा- अधिकारियों से कराएं काम, नहीं तो बिठाएं घर