उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 लोगों को विभाग ने जारी किया नोटिस, बाल श्रम करवाने वालों की अब खैर नहीं! - action on child labour in haldwani

हल्द्वानी में जिला अधिकारी के निर्देश पर बाल मजदूरी को लेकर अभियान चलाया गया. जिसके तहत श्रम विभाग की टीम ने 11 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने बाल मजदूरी कराए जाने पर श्रम विभाग ने 11 लोगों को नोटिस जारी किया है.

haldwani
हल्द्वानी में बाल श्रम के खिलाफ अभियान.

By

Published : Oct 7, 2020, 12:13 PM IST

हल्द्वानी:बाल मजदूरी रोकने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद भी बाल मजदूरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे देखते हुए श्रम विभाग की टीम ने हल्द्वानी में 11 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान बाल मजदूरी करते हुए 11 बच्चों को पकड़ा गया है.

पढ़ें-महिला वकील ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

बाल मजदूरी करा रहे सभी दुकानदार मैकेनिकल ऑटोमोबाइल के दुकानों पर काम करते थे. श्रम विभाग ने तीन दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके अलावा श्रम विभाग की टीम ने आठ छोटे-छोटे बच्चों को भी पकड़ा है जो गुब्बारा बेचकर अपनी आजीविका चला रहे थे.

श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग मीनाक्षी कांडपाल ने बताया कि टीम ने अलग-अलग जगहों पर दुकानों में काम करते हुए 11 बाल मजदूरों को पकड़ा है. दुकानदारों द्वारा इन बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही थी. उन्होंने बताया कि 311 दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. साथ ही जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया गया है कि साथी बाल मजदूरी पकड़े गए बच्चों के परिवार वालों से संपर्क कर उनको शिक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

मीनाक्षी कांडपाल ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगह पर आठ बाल मजदूर भी गुब्बारे बेचकर अपनी आजीविका चला रहे थे जिनको अब शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 11 बाल मजदूरी करते हुए बच्चों को अभिभावकों से उनके उम्र प्रमाण पत्र मांगा गया है. उम्र प्रमाण पत्र में अगर बच्चे नाबालिग पाए जाते हैं तो उक्त दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details