बेरीनागः पिथौरागढ़ का बेरीनाग पोस्ट ऑफिस (Berinag Post Office) पिछले 15 दिनों से सफेद हाथी बना हुआ है. पोस्ट ऑफिस में ना तो डाक आ रही हैं और ना ही डाल भेजी जा रही हैं. यहां तक कि पोस्ट ऑफिस की किसी भी योजना का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है. लोग रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और खातों से संबंधित कामों के लिए पिछले 15 दिनों से चक्कर काट रहे हैं. पोस्ट ऑफिस के बाहर एक नोट चस्पा किया गया है. जिसमें आकाशीय बिजली का जिक्र किया गया है.
बेरीनाग के पोस्ट ऑफिस पर आई आसमानी आफत, 15 दिन से है मैकेनिक का इंतजार, जानिए पूरा मामला - पोस्ट ऑफिस बेरीनाग
बेरीनाग पोस्ट ऑफिस (Berinag Post Office) तकनीकी खराबी के कारण पिछले 15 दिनों से बंद है. पोस्ट ऑफिस के बाहर एक नोट चस्पा कर लोगों को जानकारी दी गई है. पोस्ट ऑफिस प्रबंधन पिछले 15 दिनों से मैकेनिक का इंतजार कर रहा है.
पोस्ट ऑफिस के बाहर चस्पा किए गए नोट में पोस्ट मास्टर की ओर से बताया गया है कि डाकघर में आकाशीय बिजली कड़कने से तकनीकी खराबी आ गई है. जिसका समाधान मालूम नहीं चल पा रहा है. डाकघर मैकेनिक का इंतजार कर रहा है. तब तक कोई भी कार्य होना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ेंःटिहरी यूनियन बैंक घोटाला: 4 करोड़ का गबन करने वाले कैशियर डोभाल का ऑडियो वायरल, सुनिए क्या कहा
वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पोस्ट आफिस की सेवा बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन स्थानीय स्तर पर इसको ठीक करने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सेवा ठीक नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करने के साथ पोस्ट ऑफिस में तालाबंदी की जाएगी.